East Singhbhum : धालभूमगढ़ में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के शिविर में 58 महिलाएं समेत 917 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान सह यातायात जागरूकता शिविर में लोगों को रक्तदान का महत्व व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:09 AM

धालभूमगढ़. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के दो दिवसीय रक्तदान शिविर सह यातायात जागरूकता शिविर में दूसरे दिन सोमवार को 405 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. हालांकि, रक्तदान करने के लिए 447 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. शिविर में प्रथम दिन 557 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. जबकि, 512 यूनिट रिकॉर्ड रक्त संग्रहित हुआ था. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने बताया कि दो दिनों में 917 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. इनमें 859 पुरुष और 58 महिला रक्तदाता शामिल हैं. समिति ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया. शिविर में कैप्टन डॉ सुरेश सैनी, उपभोक्ता कोर्ट न्यायाधीश अल्पना मिश्र, समिति के अध्यक्ष स्वपन महतो, डॉ आदित्य महतो, मुखिया विक्रम टुडू, पायो हेंब्रम, पंसस आशा सीट ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया.

रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे ग्रामीण

इस कार्य में सहयोग के लिए अतिथियों ने समिति के कार्यकर्ताओं, ग्रामीण महिला और पुरुषों को बधाई दी. रक्तदान सेवा लगातार जारी रखने की बात कही. समिति ने बताया कि झारखंड, बंगाल और ओडिशा में समिति के तत्वावधान में शिविर लगाये जा रहे हैं. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया. अब ग्रामीणों क्षेत्रों में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हुए हैं. वहीं, महिलाएं भी आगे आ रही हैं. इससे जरूरमंदों को समय पर रक्त मिल सकेगा. लोगों की जान बचायी जा सकेगी. शिविर का संचालन प्रणव महतो ने किया.

मौके पर साजिद अहमद, मानस दास, देवाशीष मलिक, राजेश लोधा, तापस चटर्जी, कंचन कर, रंजीत ठाकुर उपस्थित थे. आयोजन में प्रणव महतो, अमिताभ महतो, अर्जुन ठाकुर, बलराम महतो, अंजन महतो, अमित महतो, सुषमा महतो, सोमा महतो, रीना महतो, रुमा महयो, पुष्पा महतो, गीता महतो, लक्ष्मी प्रिया महतो, बुलबुली, सरिता, नियती, मोनी महतो का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version