चंदना सिंह के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : सांसद
बोड़ाम में चंदना सिंह के माता-पिता से सांसद विद्युत वरण महतो मिले, दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी पटमदा : सांसद विद्युत वरण महतो शनिवार को बोड़ाम पहुंचे, यहां वे मृतक चंदना सिंह के घर जाकर उनके पिता मंगल सिंह व माता पुतुवाला सिंह मिले. इस दौरान सांसद ने घटना को लेकर परिवार वालों […]
बोड़ाम में चंदना सिंह के माता-पिता से सांसद विद्युत वरण महतो मिले, दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी
पटमदा : सांसद विद्युत वरण महतो शनिवार को बोड़ाम पहुंचे, यहां वे मृतक चंदना सिंह के घर जाकर उनके पिता मंगल सिंह व माता पुतुवाला सिंह मिले. इस दौरान सांसद ने घटना को लेकर परिवार वालों को संत्वना दी. मौके पर उन्होंने एसपी को फोन कर पांच वर्षीय बच्ची चंदना सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा. सांसद श्री महतो ने मृतक के परिवार को दस हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता भी दी.
इसके बाद सांसद ने बोड़ाम व पटमदा में भाजपा कार्यकर्ताअों संग बैठक भी की. इस मौके पर उनके साथ पार्षद स्वपन कुमार महतो, परेश दत्ता, वासुदेव मंडल, मंटु दत्ता, संदीप मिश्रा, कृपा सिंधु महतो, आदित्य महतो, माधव महतो, जादव महतो, मिहिर महतो, गणेश महतो आदि मौजूद थे.