कल मिलेगा वेतन, सुरक्षा कर्मियों का आंदोलन समाप्त

गालूडीह : फोर लेन का काम कर रही मधुकॉन ठेका कंपनी के सालबनी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शुक्रवार से शुरू आंदोलन शनिवार दोपहर दो बजे समाप्त हो गया. कंपनी ने सुरक्षा कर्मियों के बकाया वेतन मद में आरएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी के नाम पर 2.85 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 3:59 AM

गालूडीह : फोर लेन का काम कर रही मधुकॉन ठेका कंपनी के सालबनी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शुक्रवार से शुरू आंदोलन शनिवार दोपहर दो बजे समाप्त हो गया. कंपनी ने सुरक्षा कर्मियों के बकाया वेतन मद में आरएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी के नाम पर 2.85 लाख का चेक भुगतान किया. एजेंसी ने आश्वासन दिया कि सोमवार को बकाया वेतन का भुगतान हो जायेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे सुरक्षा कर्मियों ने गेट जाम हटाया और कार्यालय में जड़े ताले को खोल दिया. त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति: मधुकॉन ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जयपाल,

एचआर हेड उपेंद्र और एकाउंट मैनेजर देवेंद्र के साथ सुरक्षा कर्मियों की शनिवार दोपहर में वार्ता हुई. इसमें अक्तूबर व नवंबर के बकाया वेतन मद में ठेका कंपनी ने सुरक्षा एजेंसी को 2.85 लाख का चेक देने पर सहमति बनी. सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि चेक मिलते ही सोमवार को सुरक्षा कर्मियों के खाते में बकाया वेतन भेज दिया जायेगा. मौके पर सुरक्षा कर्मी बाबलू चंद्र, तारापद गोप, छुटू लाल विषई, घनश्याम सिंह, खोकन गोराई, सुदीप गोराई, राजू महाकुंड़, पिंटू, विजय महतो, कुनूराम किस्कू, अजय महतो, दिलीप दास, भुवनेश्वर विषई, सुकमय विषई, बाबूलाल विषई उपस्थित थे.

अक्तूबर और नवंबर माह का बकाया वेतन 2.85 लाख आरएसएस सिक्यूरिटी सर्विज को चेक काट कर भेज दिया गया है.सुरक्षा एजेंसी सोमवार तक वेतन भुगतान कर देगा. -जयपाल, प्रोजेक्ट मैनेजर, मधुकॉन कंपनी

Next Article

Exit mobile version