गालूडीह रिसोर्ट में हुआ अलाव नृत्य
गालूडीह : गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट में बाई-बाई 2016 और वेलकम 2017 पर बरस वरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाम से देर रात तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नव वर्ष की खुशी में लोग और पर्यटकों ने अलाव जलाकर रात भर नृत्य किया और मस्ती में डूबे रहे. इस कार्यक्रम में कोलकाता […]
गालूडीह : गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट में बाई-बाई 2016 और वेलकम 2017 पर बरस वरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाम से देर रात तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नव वर्ष की खुशी में लोग और पर्यटकों ने अलाव जलाकर रात भर नृत्य किया और मस्ती में डूबे रहे. इस कार्यक्रम में कोलकाता (आरबीआइ) स्पोर्ट्स क्लब के सैकड़ों सदस्यों ने सपरिवार हिस्सा लिया.
बरस वरण कार्यक्रम के तहत क्लासिक्ल नृत्य, स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य-गीत, आदिवासी पारंपरिक नृत्य-गीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कई तरह के खेल, क्विज का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया. रात 12 बजते ही कलात्मक आतिशबाजी कर नव वर्ष का स्वागत किया गया.