शाह स्पंज कंपनी में दुर्घटना,मजदूर गंभीर

हाता. पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायज पोटका : हाता के समीप खापरसाइ स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में सोमवार को दुर्घटना में सिल्लि थाना क्षेत्र के होटाक गांव निवासी मजदूर रामेश्वर बेदिया गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें कंपनी के लोगों के तत्काल टीएमएच में ले गये, जहां से उन्हेंं ब्रह्मानंद अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:43 AM

हाता. पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायज

पोटका : हाता के समीप खापरसाइ स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में सोमवार को दुर्घटना में सिल्लि थाना क्षेत्र के होटाक गांव निवासी मजदूर रामेश्वर बेदिया गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें कंपनी के लोगों के तत्काल टीएमएच में ले गये, जहां से उन्हेंं ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ब्रह्मानंद में रामेश्वर बेदिया की स्थिति नहीं सुधरने पर उन्हें कोलकाता रेफर किया गया. रामेश्वर बेदिया शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में एसएसएम के कर्मी हैं.
सोमवार को वे कंपनी का कार्य के दौरान उनके हाथ पर लोहा गिर गया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गया.
इस संबंध में पूछे जाने पर कंपनी के अधिकारी इसे छोटी घटना बताकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
वहीं इस घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पोटका थाना प्रभारी अरविंद यादव ने शाह कंपनी पहुंचकर मामले की जांच की.

Next Article

Exit mobile version