बहरागोड़ा के दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग
बैठक में विधायक व अन्य बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जय प्रकाश नारायण सामुदायिक भवन में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी की अध्यक्षता में विस के पंचायत जनप्रनिधियों की बैठक हुई. इसमें विधायक ने कहा 29 जनवरी को महावीर सेवा सदन में दिव्यांग शिविर लगाया जायेगा. शिविर में दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिये जायेंगे. जनप्रतिनिधि […]
बैठक में विधायक व अन्य
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जय प्रकाश नारायण सामुदायिक भवन में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी की अध्यक्षता में विस के पंचायत जनप्रनिधियों की बैठक हुई. इसमें विधायक ने कहा 29 जनवरी को महावीर सेवा सदन में दिव्यांग शिविर लगाया जायेगा. शिविर में दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिये जायेंगे. जनप्रतिनिधि अपनी पंचायतों के दिव्यांगों का चयन करें. दिव्यांगों की सूची बना कर उन्हें एक सप्ताह तक उपलब्ध करायें. कोलकाता की टीम 16 और 17 जनवरी को पंचायतों का दौरा कर दिव्यांगों की नाप लेगी. तकनीकि टीम 22 जनवरी से बहरागोड़ा में कैंप लगा कर दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग का निर्माण करेगी. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने विधायक से कहा कि पंचायत चुनाव के एक साल बीतने के बाद भी उन्हें विकास फंड नहीं उपलब्ध कराया गया है.
जनप्रतिनिधि होने के नाते ग्रामीण उन्हें अपनी समस्याएं बताते हैं, लेकिन हम समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते हैं. विधायक ने आश्वस्त किया कि तीन जनवरी को रांची में राज्य विकास परिषद की बैठक होगी. मैं उक्त बैठक में पंचायत समिति सदस्यों की समस्याओं को रखूंगा. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, उप प्रमुख रूमारानी दुबे, रंजीत गोप, मुखिया सोमाय मांडी, माधुरी सिंह, मंजू रानी मांडी, रंजीत सिंह, पारो टुडू, गणेश मुंडा, दाखिन किस्कू, रवींद्र नायक, राम चंद्र हेंब्रम, सुधीर सिंह, पंचानन मुंडा, पंसस कल्पना माहली, कौशिक महतो, आदि उपस्थित थे.