मच्छरदानी वितरण नहीं होने से सीएचसी प्रभारी पर भड़की
डुमरिया. विधायक मेनका सरदार ने सीएचसी का निरीक्षण किया डुमरिया : पोटका की विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र में मरीजों का हाल चाल जाना. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीसी मुर्मू से मच्छरदानी वितरण की जानकारी ली. डॉ मुर्मू ने कहा कि अबतक प्रखंड में मच्छदानी […]
डुमरिया. विधायक मेनका सरदार ने सीएचसी का निरीक्षण किया
डुमरिया : पोटका की विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र में मरीजों का हाल चाल जाना. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीसी मुर्मू से मच्छरदानी वितरण की जानकारी ली. डॉ मुर्मू ने कहा कि अबतक प्रखंड में मच्छदानी का वितरण नहीं हुआ है. इस बात पर विधायक भड़क उठीं. उन्होंने दूरभाष पर उपायुक्त से बात कर कहा कि अब तक यहां मच्छरदानी वितरण नहीं हुआ है. उपायुक्त ने विधायक को आश्वस्त
किया कि वे इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे. विधायक ने प्रभारी डॉक्टर से कहा कि यदि तीन जनवरी से मच्छरदानी वितरण शुरू नहीं हुआ, तो वे इस मामले को विधान सभा में उठायेंगी. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से यह बात सुनने को मिलती है कि डुमरिया में मच्छरदानी का वितरण नहीं हुआ है.
रिक्त पदों की सूची मांगी, स्वास्थ्य मंत्री से करेंगी मांग : इसके बाद विधायक ने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी देखी. इसमें 27 दिसंबर से उपस्थिति में हस्ताक्षर नहीं था. पंजी 2 जनवरी तक खाली थी. विधायक ने चिकित्सकों से कहा कि बेहतर तरीके से काम करें. वे सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किस पद पर स्वास्थ्य कर्मी नहीं हैं, इसकी जानकारी दें. वे यहां स्वास्थ्य कर्मी बहाल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मांग करेंगी. मौके पर बसंत मदिना, दिलीप कुमार पंडा, सुशील बारिक, सुब्रत गिरी, सुनील साव, तापस साव, किशोर गिरी, बेहुला नायक आदि उपस्थित थे.