Loading election data...

दामपाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटे ग्रामीण

घाटशिला. चयनित भूमि पर हो केंद्र का निर्माण के पक्ष में 92 लोग, 19 लोगों ने कहा-दूसरी जगह हो केंद्र का निर्माण, क्योंकि यहां साप्ताहिक हाट लगती है

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:23 PM

घाटशिला. चयनित भूमि पर हो केंद्र का निर्माण के पक्ष में 92 लोग19 लोगों ने कहा-दूसरी जगह हो केंद्र का निर्माण, क्योंकि यहां साप्ताहिक हाट लगती है

घाटशिला.

घाटशिला अनुमंडल के दामपाड़ा के गंधनिया हाट मैदान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए चयनित भूमि केंद्र बनाने के पक्ष में 92 लोग हैं. जबकि 19 ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. चयनित भूमि पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने को लेकर मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधि भी हैं. बुधवार को 19 ग्रामीणों ने कहा कि चयनित भूमि को छोड़ कर दूसरी जगह केंद्र बनाया जाये. 19 ग्रामीणों ने घाटशिला सीओ निशांत अंबर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि गंधनिया में साप्ताहिक हाट लगती है. इसे देखते हुए सामुदायिक भवन का निर्माण यहां से दूसरी जगह करायी जाये. ताकि यहां सुचारू रूप से साप्ताहिक गंधनिया हाट लग सके. विरोध प्रदर्शन के बाद सीओ के नाम मंगल मुर्मू, रामचरण मुर्मू, बलिया मुर्मू, रामजीत मुर्मू, श्याम चरण मुर्मू, सुनाराम किस्कू, लखन मार्डी समेत ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा.

ग्राम प्रधान ने सीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा-असामाजिक तत्व केंद्र निर्माण में बाधा पहुंचा रहे

गंधनिया के ग्राम प्रधान बुढ़ान मुर्मू, कैप्टन सुगदा मार्डी, प्रो संतोष पाल, सष्टिचरण पाल और मिर्जा मुर्मू ने मंगलवार को एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ को ज्ञापन सौंपा था. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सामुदायिक विकास भवन निर्माण में कुछ असामाजिक तत्व बाधा पहुंचा रहे हैं..

अनाबाद निधि से हुई सामुदायिक विकास भवन की स्वीकृति

गंधनिया गांव के हाट तोला में सामुदायिक विकास भवन के निर्माण की स्वीकृति अनाबाद निधि से हुई है. इस योजना का शिलान्यास 11 नवंबर 2023 को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version