एएसआइ ने स्नेहलता होटल में मचाया तांडव

घाटशिला:घाटशिला थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित स्नेहलता होटल में शुक्रवार की शाम को एएसआइ ने तांडव मचाया. विदित हो कि पिछले दो दिनों से कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से 52 छात्र, शिक्षिकाएं और छात्रएं होटल में ठहरे हैं. आज कुछ छात्रों और शिक्षिकाओं को छोड़ कर बाकी लोग जमशेदपुर गये थे. शाम में थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 12:37 AM

घाटशिला:घाटशिला थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित स्नेहलता होटल में शुक्रवार की शाम को एएसआइ ने तांडव मचाया. विदित हो कि पिछले दो दिनों से कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से 52 छात्र, शिक्षिकाएं और छात्रएं होटल में ठहरे हैं. आज कुछ छात्रों और शिक्षिकाओं को छोड़ कर बाकी लोग जमशेदपुर गये थे. शाम में थाना का एएसआइ होटल में यह कहते हुए प्रवेश किया कि एक लड़का और लड़की यहां छिपे हैं. वह उन्हें पकड़ने के लिए होटल की तलाशी में आये हैं. 222 नंबर कमरे में कोलकाता से आया छात्र ठहरा था. एएसआइ ने आव देखा न ताव और कमरे में प्रवेश कर होटल के मैनेजर सोमनाथ को खोजने लगा.

एएसआइ ने छात्र को धक्का देकर अंदर कर दिया और उससे सोमनाथ के संबंध में जानकारी ली. एएसआइ ने बाथरूम समेत अन्य जगहों पर सोमनाथ की तलाश की. जब वह नहीं मिला तो एएसआइ ने किसी से उसके संबंध में जानकारी ली और होटल के तीन तल्ले पर चला गया. यहां पर एएसआइ ने शराब के साथ भोजन का स्वाद चखा और तीन तल्ले पर खाना बना रहीं शिक्षिकाओं और रसोईयों को गलत नजर से देखने लगा. एएसआइ को ऐसा करते देख कर लोगों ने समझाया. एएसआइ की इस हरकत से होटल में ठहरी शिक्षिकाएं डरी हुई हैं. शिक्षिकाओं ने कहा कि कल सुबह की स्टील एक्सप्रेस से वे वापस कोलकाता लौट जायेंगे. शिक्षिकाओं ने कहा कि पुलिस की ऐसी हरकत से वे परेशान हैं. उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि पुलिस उनके साथ ऐसी हरकत करेगी. होटल मालिक ने कहा कि एएसआइ शाम में होटल आया था.

Next Article

Exit mobile version