4.12 करोड़ का पुल बना टेढ़ा

गालूडीह.मुख्य अभियंता के आदेश पर विभागीय जांच शुरू विगत दिनों मुख्य अभियंता ने कार्य स्थल पर की थी जांच, जेई की ली थी क्लास गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के भुरूडांगा गांव के पास सातगुड़म नदी पर ग्रामीण विकास विभाग के तहत 4.12 करोड़ की लागत से बन रहे पुल को टेढ़ा बना दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 6:25 AM

गालूडीह.मुख्य अभियंता के आदेश पर विभागीय जांच शुरू

विगत दिनों मुख्य अभियंता ने कार्य स्थल पर की थी जांच, जेई की ली थी क्लास

गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के भुरूडांगा गांव के पास सातगुड़म नदी पर ग्रामीण विकास विभाग के तहत 4.12 करोड़ की लागत से बन रहे पुल को टेढ़ा बना दिया गया है. विभागीय आदेश के बाद पुल निर्माण की विभागीय जांच शुरू हुई है. विगत दिनों ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता विनय कुमार ने कार्य स्थल की जांच की, तो पुल को टेढ़ा पाया. उनके आदेश पर जांच शुरू हुई.

बाघुड़िया के मुखिया हुडिंग सोरन समेत कई ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता से इसकी शिकायत की. इसपर मुख्य अभियंता ने कनीय अभियंता और एसडीओ की क्लास ली. काम में सुधार लाने का निर्देश दिया. पुल निर्माण के बाद भुरुडांगा की ओर जाने वाले रास्ते में सीधा मोड़ दिया गया है. इससे पुल पार कर वाहनों को मोड़ने में दिक्कत होगी. मुख्य अभियंता ने पुल पार करने के बाद टर्न को दूर से मोड़ने की बात कही. ग्रामीणों ने पुल के पास गार्डवाल बनाने और नदी में नहाने के लिए सीढ़ी निर्माण की मांग की थी. मुख्य अभियंता ने एसडीओ और जेई से ग्रामीणों की मांग पूरा करने का निर्देश दिया है. इस अतिरिक्त कार्य के अलग से प्राक्कलन बनाने की बात कही. जानकारी हो कि एमजीएम थानांतर्गत दलदली और गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के बीच सातगुड़म नदी पर 4.12 करोड़ की लागत से पुल बन रहा है. एमए इंटरप्राइजेज नामक ठेका कंपनी काम कर रही है. कार्य के संवेदक पप्पू खान हैं.

Next Article

Exit mobile version