ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने पर जोर
बहरागोड़ा. प्रखंड स्वास्थ्य कमेटी की बैठक स्वास्थ्य कमेटी की बैठक करते प्रमुख. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में बुधवार को प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्य कमेटी की बैठक हुई. इसमें अस्पताल की समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली गयी. मोबाइल वैन बहरागोड़ा में किस-किस दिन रहती है. इसकी जानकारी मांगी. चिकित्सा पदाधिकारी […]
बहरागोड़ा. प्रखंड स्वास्थ्य कमेटी की बैठक
स्वास्थ्य कमेटी की बैठक करते प्रमुख.
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में बुधवार को प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्य कमेटी की बैठक हुई. इसमें अस्पताल की समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली गयी.
मोबाइल वैन बहरागोड़ा में किस-किस दिन रहती है. इसकी जानकारी मांगी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास घोष ने बताया कि मोबाइल वैन 11 दिन बहरागोड़ा और 11 दिन चाकुलिया में रहती है. डॉ घोष ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में सभी तरह की दवा उपलब्ध है. बैठक में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस पंचायत में चिकित्सा की व्यवस्था नहीं हैं. उन सभी गांवों व स्कूलों में बीच-बीच में कैंप लगाया जाये. खास कर सबर बीमारी से ग्रसित नहीं हों. इसके अलावा पोलियो वैक्सीन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर सीओ अभय कुमार झा, शिवानंद घाटवारी, बीइइओ अर्जुन महतो, सीडीपीओ हीरामनी हेंब्रम उपस्थित थे.