नक्सली सोनाली को जेल भेजा
गुड़ाबांदा. पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मामले में दो प्राथमिकी दर्ज गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत भालकी पंचायत के नामोलेपो गांव से सटे पुटुर (शेरकदा) जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. नक्सली सुपाई टुडू की पत्नी सोनाली के खिलाफ कांड संख्या 1/17 भादवि की धारा […]
गुड़ाबांदा. पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मामले में दो प्राथमिकी दर्ज
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत भालकी पंचायत के नामोलेपो गांव से सटे पुटुर (शेरकदा) जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. नक्सली सुपाई टुडू की पत्नी सोनाली के खिलाफ कांड संख्या 1/17 भादवि की धारा 25(1), बी/16 तथा 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए नक्सली की पत्नी सुमी हेंब्रम उर्फ सोनाली को रिमांड पर लेगी. पुलिस ने कांड संख्या 2/17 के तहत मृत नक्सली सुपाई टुडू और 6-7 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
विदित हो कि तीन जनवरी का भोर करीब चार बजे उक्त जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी नक्सली एरिया कमांडर सुपाई टुडू को मार गिराया था. उसकी पत्नी सोनाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अन्य कई नक्सली भागने में सफल रहे थे.