सीअारपीएफ की हो बहाली: पातर

पटमदा. गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेंदरा समिति ने खोखरो में की बैठक 15 दिनों के भीतर चलियामा व डांगरडीह कैंप में सीअारपीएफ बहाल नहीं किये जाने पर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ करेंगे आंदोलन पुलिस से भी ग्रामीणों ने मदद की गुहार लगायी पटमदा : दलमा आंचलिक सुरक्षा (सेंदरा) समिति के बैनर तले दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:04 AM

पटमदा. गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेंदरा समिति ने खोखरो में की बैठक

15 दिनों के भीतर चलियामा व डांगरडीह कैंप में सीअारपीएफ बहाल नहीं किये जाने पर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ करेंगे आंदोलन
पुलिस से भी ग्रामीणों ने मदद की गुहार लगायी
पटमदा : दलमा आंचलिक सुरक्षा (सेंदरा) समिति के बैनर तले दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने खोखरो में बैठक की. बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष असित सिंह पातर ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती नक्सली गतिविधि को देखते हुए डांगरडीह व चलियामा कैंप में अविलंब सीआरपीएफ बहाल हो. श्री पातर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से रात के अंधेरे में हथियारबंद नक्सलियों का आना-जाना जारी है. आगामी 15 दिनों के भीतर चलियामा व डांगरडीह कैंप में सीअारपीएफ बहाल नहीं किये जाने पर दर्जनों गांव के ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
समिति के उपाध्यक्ष जलन मांडी ने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ फिर से रात्रि पहरा शुरू की जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस से भी ग्रामीणों ने मदद की गुहार लगायी है. बैठक में परमेश्वर सिंह, शंकर सिंह, लाल मोहन सिंह, युधिष्ठिर सिंह, रामकृष्ण, गोपाल सिंह, अधर सिंह आदि उपस्थित थे.
खोखरो स्कूल मैदान में बैठक करते समिति के लोग.

Next Article

Exit mobile version