चाकुलिया : चाकुलिया हवाई पट्टी पर रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा सरकार की लचर व्यवस्था के बावजूद सरकारी विद्यालयों के बच्चे हर क्षेत्र सफल होते हैं. इससे साबित होता है कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी मानसिक तौर पर मजबूत हैं. शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें.
Advertisement
तनावमुक्त माहौल में बेहतर शिक्षा संभव
चाकुलिया : चाकुलिया हवाई पट्टी पर रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा सरकार की लचर व्यवस्था के बावजूद सरकारी विद्यालयों के बच्चे हर क्षेत्र सफल होते हैं. इससे साबित होता है कि सरकारी विद्यालयों […]
विधायक ने कहा कि सरकार विद्यालयों के शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवा रही है. इससे शिक्षक तनाव में रहते हैं. शिक्षक तनाव मुक्त होंगे, तो बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पायेंगे. सरकार विभिन्न विभागों में वैसे पदाधिकारियों का चयन करे, जो उस विभाग की जानकारी रखता हो. तभी शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में विकास संभव हो पायेगा. वे विधायक निधि से सामुदायिक भवन बनवायेंगे. शिक्षक उक्त भवन में बैठ कर अपनी समस्या और शिक्षा की विकास पर चर्चा कर सके. समारोह को संघ के राज्य सलाहकार परिषद के सदस्य सुनील कुमार ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला.
मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, गोपन परिहारी, मोहन सोरेन, संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, संगठन मंत्री सुनील यादव, जिला महासचिव शिव शंकर पोलाई, बंकिम परिहारी, नव कुमार गिरी, सुबोध पोलाई, सुनील बेरा, गोपेश ठाकुर, कमलेश कुमार, रंटु दास, कृष्ण पद महतो, दिलीप बेरा, कौशिक महतो, सुदर्शन बेरा, चंद्रशेखर दोलाई समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. समारोह का संचालन प्रमोद कुमार ने किया.
समारोह में बोलते विधायक.
समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement