आइआरएल प्लांट ऑिफस में आग, स्विच बॉक्स-केबुल जला
दोपहर में हुई घटना, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने आग पर काबू पाया नुकसान का आकलन किया जा रहा : इडी मुसाबनी : मुसाबनी स्थित आइआरएल के प्लांट कार्यालय के मुख्य गोदाम में रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही निजी सुरक्षा एजेंसी […]
दोपहर में हुई घटना, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने आग पर काबू पाया
नुकसान का आकलन किया जा रहा : इडी
मुसाबनी : मुसाबनी स्थित आइआरएल के प्लांट कार्यालय के मुख्य गोदाम में रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही निजी सुरक्षा एजेंसी गोल्डन रे के सुरक्षा कर्मी सुरक्षा पदाधिकारी रमाकांत साव के नेतृत्व में आग काबू करने में जुट गये. दूरभाष पर आइसीसी मऊभंडार को खबर देकर दमकल भेजने को कहा गया. सुरक्षा कर्मियों ने हॉज पाइप से आग को काबू में किया. करीब 35 मिनट बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉट सर्किट से लगी है. आग से स्विच बॉक्स व केबुल जल गया. सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद की.
आग बुझाने में तत्परता के कारण नुकसान होने से बच गया. आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. आग के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. श्री शुक्ला के अनुसार गोदाम को यदि आग की चपेट में लेती, तो भारी नुकसान हो सकता था. गोदाम में केबुल, ड्रिलिंग रॉड, बीट, सुरक्षा उपकरण, तेल समेत कई सामान रखे हैं. सभी सामान सुरक्षित है. आग मुख्य गोदाम के अंदर तक नहीं फैली है.