घाटशिला : नवोदय प्रवेश परीक्षा में 100 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

घाटशिला : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए रविवार को घाटशिला प्रखंड के तीन केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई. तीन घंटों की परीक्षा हुई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैधनाथ प्रधान ने बताया कि बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 362 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना था. केंद्र पर 290 छात्र-छात्राओं ने भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:08 AM

घाटशिला : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए रविवार को घाटशिला प्रखंड के तीन केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई. तीन घंटों की परीक्षा हुई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैधनाथ प्रधान ने बताया कि बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 362 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना था. केंद्र पर 290 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

इस केंद्र पर धालभूमगढ़ और डुमरिया प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर गुड़ाबांदा और मुसाबनी प्रखंड के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना था. इस केंद्र पर 104 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना था. मगर 28 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version