सफाई से कम होगी सबरों की मुत्यु दर
हलुदबनी के सबरों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ , डीके चौधरी ने कहा 69 सबर परिवार में साबुन, डिटरजेंट, हैंड वाश की सामग्री वितरित गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के हलुदबनी सबर बस्ती में रविवार को कैंप लगाकर आइसीसी के जीएम डीके चौधरी, मऊभंडार लेडिज क्लब की अध्यक्ष पापिया दे चौधरी, ब्रह्मानंद अस्पताल के चिकित्सक […]
हलुदबनी के सबरों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ , डीके चौधरी ने कहा
69 सबर परिवार में साबुन, डिटरजेंट, हैंड वाश की सामग्री वितरित
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के हलुदबनी सबर बस्ती में रविवार को कैंप लगाकर आइसीसी के जीएम डीके चौधरी, मऊभंडार लेडिज क्लब की अध्यक्ष पापिया दे चौधरी, ब्रह्मानंद अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवदूत सोरेन, डॉ सुनीता सोरेन, डॉ उत्पल मुर्मू ने 69 सबर परिवार में साबुन, डिटरजेंट, हैंड वॉस क्रीम और साफ-सफाई की कई सामग्रियां बांटी गयी. ब्रह्मानंद के चिकित्सक डॉ देवदूत सोरेन, डॉ सुनीता सोरेन ने सबरों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए. चिकित्सकों ने नाखून काटने, कपड़ा साफ करने, रोज नहाने, संक्रमण बीमारी से बचाव करने, महिला और बच्चों को स्वस्थ रखने, बच्चों और गर्भवतियों को टीकाकरण करने आदि कई जानकारियां दी.
आइसीसी के जीएम डीके चौधरी और लेडीज क्लब की अध्यक्ष पापिया दे चौधरी ने कहा कि सबरों में कुपोषण अधिक है. उचित खान-पान और बीमारी से सबर मारे जा रहे हैं. सबरों में मृत्यु दर को कम करने के सबसे पहले स्वच्छता को बढ़ावा देना होगा. इसी सोच के साथ हम सबर बहुल गांव में आये और सबरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. मौके पर आजजा कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रानी सबरीन,अनुप लाहिड़ी, वासुदेव लाहिड़ी,मधुरिमा लाहिड़ी, दुलाल चंद्र हांसदा, मुखिया प्रतिनिधि मिर्जा हांसदा, डॉ रमाई मुर्मू आदि उपस्थित थे.