शिलान्यास करती मेनका एवं चंद्रावती महतो.
स्कूल में विधायक ने किया शौचालय का शिलान्यास मुसाबनी : विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को अपने कोष से बनने वाले शौचालय का शिलान्यास किया. बादिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पांच लाख की लागत से शौचालय का निर्माण होगा. मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, जिप सदस्य सुभाष चंद्र सरदार, मुखिया […]
स्कूल में विधायक ने किया शौचालय का शिलान्यास
मुसाबनी : विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को अपने कोष से बनने वाले शौचालय का शिलान्यास किया. बादिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पांच लाख की लागत से शौचालय का निर्माण होगा. मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, जिप सदस्य सुभाष चंद्र सरदार, मुखिया दुलारी मुर्मू, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष भीम बहादुर लामा, भरत भकत, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दुर्गापद परीछा, तपन कुमार धीर, तापस मंडल, असीम दत्ता, आशीष नंद , मनीषा शर्मा, सुमित सोरेन, तृप्ती मदिना, बीसी रजक, शत्रुधन प्रसाद, अनिल नायक आदि उपस्थित थे. विधायक ने शीतला मंदिर में भी पांच लाख की लागत बनने वाले शौचालय का शिलान्यास किया.