कैशलेस शादी से पूर्व स्वच्छ भारत अभियान
Advertisement
विवाह की पूर्व रात्रि वरपक्ष ने 14 घंटे में बनवाया शौचालय
कैशलेस शादी से पूर्व स्वच्छ भारत अभियान मुसाबनी : मुसाबनी के बादिया में कैशलेस विवाह से 14 घंटे पहले वर पक्ष ने अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया. मुखिया दुलारी मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश नायर ने सुभाष नायक के घर में शौचालय बनाने का निर्णय लिया. मिस्त्री गुराई माहली अपने सहयोगियों के साथ रात […]
मुसाबनी : मुसाबनी के बादिया में कैशलेस विवाह से 14 घंटे पहले वर पक्ष ने अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया. मुखिया दुलारी मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश नायर ने सुभाष नायक के घर में शौचालय बनाने का निर्णय लिया. मिस्त्री गुराई माहली अपने सहयोगियों के साथ रात 12 बजे से शौचालय निर्माण शुरू किया और विवाह के पूर्व दोपहर दो बजे तक बनाकर तैयार कर दिया. रात में पड़ोसियों ने ईंट, बालू व चिप्स की व्यवस्था की. गुराई माहली के सहयोगी के रूप में पंकज मदिना,
एल माहली ने रात दिन मेहनत कर शौचालय निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने 14 घंटे के अंदर शौचालय बनाने वाले मिस्त्री गुराई माहली और उनके दल को कैशलेस पुरस्कार 500 रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर जंगल बचाओ आंदोलन की जमुना टुडू, मुखिया दुलारी मुर्मू, गणेश नायर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement