पूर्व मुखिया के परिवार से मिले बलमुचु
घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने सोमवार को घाटशिला का दौरा किया. वे पावड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया पतीत पावन सीट के निधन की सूचना पाकर उनके आवास पर पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद वे आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह के घर पहुंचे. उनकी मां राजेश्वरी […]
घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने सोमवार को घाटशिला का दौरा किया. वे पावड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया पतीत पावन सीट के निधन की सूचना पाकर उनके आवास पर पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद वे आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह के घर पहुंचे. उनकी मां राजेश्वरी देवी के निधन पर सांत्वना दी. वे मुसलिम बस्ती और मो फारूक से मिले. राजेश सिंह के घर गये. श्री सिंह के पिता विमलदेव सिंह के निधन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मौके पर काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, दुर्गा चरण मुर्मू, गोपाल शर्मा, हीरा सिंह आदि उपस्थित थे.