चाकुलिया: वन कर्मियों पर हमला डंपर छुड़ाने का आरोपी गिरफ्तार
चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत सातकठिया गांव निवासी हबला गिरी को पुलिस ने गुरुवार को धालभूमगढ़ से गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि हबला गिरी पर चाकुलिया थाना में तीन मामले दर्ज हैं. विगत आठ अक्तूबर 2016 को हबला गिरी समेत अन्य आरोपियों ने वन कर्मियों पर पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग कर लोहा पत्थर […]
चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत सातकठिया गांव निवासी हबला गिरी को पुलिस ने गुरुवार को धालभूमगढ़ से गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि हबला गिरी पर चाकुलिया थाना में तीन मामले दर्ज हैं. विगत आठ अक्तूबर 2016 को हबला गिरी समेत अन्य आरोपियों ने वन कर्मियों पर पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग कर लोहा पत्थर से लदा डंपर को छुड़ा कर भागने का आरोप है.
इस संबंध में वनरक्षी शैलेंद्र सिंह के बयान पर चार नामजद समेत अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ था. शाम में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल थाना पहुंचे और हाबला गिरी से पूछताछ की. उन्होंने इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो को उचित दिशा निर्देश दिया.