चइरा, एकाधारिया और जामुआ के रैयतदारों को मिला मुआवजा

धालभूमगढ़ : जिला भू-अर्जन विभाग ने गुरुवार को होटल ट्राबेलर इन चईरा के पास एनएचएआइ के तहत फोर लेन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए शिविर लगाया. कानूनगो एसपी राम ने बताया कि चईरा, एकाधारिया, जामुआ के रैयतदारों के लिए कैंप लगाया गया है. रैयतदारों को भुगतान के लिए आवश्यक कागजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 4:12 AM

धालभूमगढ़ : जिला भू-अर्जन विभाग ने गुरुवार को होटल ट्राबेलर इन चईरा के पास एनएचएआइ के तहत फोर लेन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए शिविर लगाया. कानूनगो एसपी राम ने बताया कि चईरा, एकाधारिया, जामुआ के रैयतदारों के लिए कैंप लगाया गया है. रैयतदारों को भुगतान के लिए आवश्यक कागजात लिये जा रहे हैं.

रैयतदारों को राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से होगा. सोनाखून, बांसकठिया, जड़शोल मौजा के एवार्ड घोषित हो गया है. जल्द भुगतान होगा. चारचक्का की रिपोर्ट नहीं मिली है. इसलिए तत्काल भुगतान स्थगित रहेगा. बेलुआर रिपोर्ट के बाद ही एवार्ड बनेगा. इसके बाद भुगतान होगा. जिन रैयतदारों का भूमि की वापसी विवाद है. आपसी समझौता होता है, तो भुगतान होगा. आपसी समझौता नहीं होता है, तो मामला न्यायालय में भेजा जायेगा. इस मौके पर नीलांबर मिश्रा, जी खलको, भृगुनाथ महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version