मुसाबनी : पूर्णाहुति से शत चंडी यज्ञ संपन्न

मुसाबनी : मुसाबनी नंबर एक के हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार की दोपहर शत चंडी यज्ञ की पूर्णाहुति हुई. पंडित शशिकांत उपाध्याय की देखरेख में पूजन व हवन हुआ. यजमान के रूप में रविकांत चौधरी, उनके पुत्र अभिजीत चौधरी, भाई वेदानंद चौधरी सहित केदार पांडेय, सुदिष्ट नारायण सिंह, भैरव राय, रमानुग्रह सिंह, सोमेश्वर झा, विनोदानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:14 AM

मुसाबनी : मुसाबनी नंबर एक के हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार की दोपहर शत चंडी यज्ञ की पूर्णाहुति हुई. पंडित शशिकांत उपाध्याय की देखरेख में पूजन व हवन हुआ. यजमान के रूप में रविकांत चौधरी, उनके पुत्र अभिजीत चौधरी, भाई वेदानंद चौधरी सहित केदार पांडेय, सुदिष्ट नारायण सिंह, भैरव राय, रमानुग्रह सिंह, सोमेश्वर झा, विनोदानंद झा,

रामेश्वर प्रसाद, योगेंद्र सिंह, मनीष सिंह समेत कई भक्त उपस्थित थे. पूर्णाहुति के बाद भक्तों के बीच दही, चूड़ा का प्रसाद वितरण मंदिर कमेटी की ओर से किया गया.