गालूडीह बराज और छोलागोड़ा में टुसू मेला
गालूडीह : गालूडीह बराज डैम (दिगड़ी) और छोलागोड़ा में आखान यात्रा के दिन रविवार को टुसू मेला आयोजित हुआ. मेले में आधा दर्जन टुसू प्रतिमा लेकर विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे थे. मेले में खड़ियाडीह, महुलिया, राजाबासा आदि जगहों से टुसू प्रतिमाएं लायी गयी. मेला कमेटी ने टुसू प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें प्रथम पुरस्कार 2 […]
गालूडीह : गालूडीह बराज डैम (दिगड़ी) और छोलागोड़ा में आखान यात्रा के दिन रविवार को टुसू मेला आयोजित हुआ. मेले में आधा दर्जन टुसू प्रतिमा लेकर विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे थे. मेले में खड़ियाडीह, महुलिया, राजाबासा आदि जगहों से टुसू प्रतिमाएं लायी गयी. मेला कमेटी ने टुसू प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें प्रथम पुरस्कार 2 हजार,
द्वितीय 15 सौ, तृतीय 1 हजार और चतुर्थ पुरस्कार पांच सौ रुपये दिए गये. पुरस्कार वितरण मेला कमेटी के अध्यक्ष पवन सोरेन, सचिव रवींद्र कैवर्त आदि ने किया. मेला में मुर्गा पाड़ा भी लगा था. मेले में लोग टुसू गीत पर नाचते-गाते और थिरकते नजर आये. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थी. बच्चे, महिला, पुरुष सभी मेले में मौज-मस्ती करते नजर आये. मेले में बहुरूलियां का दल लोगों को हंसाता रहा.