लालडीह की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत के मनोहर कॉलोनी स्थित हाथीजोबड़ा में सोमवार को मकर पर्व के तीसरे दिन हरि मंदिर के तत्वावधान में टुसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें टुसू प्रतिमा के साथ बच्चों और महिलाओं ने नृत्य किया. मेला में पूर्व मुखिया रतन मुर्मू ने लालडीह की टुसू मूर्ति को प्रथम पुरस्कार, […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत के मनोहर कॉलोनी स्थित हाथीजोबड़ा में सोमवार को मकर पर्व के तीसरे दिन हरि मंदिर के तत्वावधान में टुसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें टुसू प्रतिमा के साथ बच्चों और महिलाओं ने नृत्य किया. मेला में पूर्व मुखिया रतन मुर्मू ने लालडीह की टुसू मूर्ति को प्रथम पुरस्कार, जगन्नाथपुर को द्वितीय, पींड्राबाद की मूर्ति को तृतीय पुरस्कार दिया. मेला में पतीत पावन दास, सुभाष नमाता, रामदास मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.