कड़कते घी से नंगे हाथ निकाला गया पीठा

कुकड़ाखुपी में पीठा झांका का आयोजित धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत के कुकड़ाखुपी में पीठा झांका आयोजन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को पीठा झांका का आयोजन हुआ. भीम सेन कर्मकार ने पारंपरिक ढंग से पीठा झांकने के कार्य का निष्पादन किया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि माटियाबांधी 40 मौजा अंचल क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:31 AM

कुकड़ाखुपी में पीठा झांका का आयोजित

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत के कुकड़ाखुपी में पीठा झांका आयोजन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को पीठा झांका का आयोजन हुआ. भीम सेन कर्मकार ने पारंपरिक ढंग से पीठा झांकने के कार्य का निष्पादन किया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि माटियाबांधी 40 मौजा अंचल क्षेत्र का सबसे पुराना मेला है. कई पीढ़ियों से मेला का आयोजन हो रहा है.
पहले टुसू प्रतियोगिता नहीं होती है. ग्रामीण पीठा झांका मेला का आनंद उठाते हैं. मेला में बच्चों के खिलौने का साथ विभिन्न प्रकार की दुकानें लगती थीं. पीठा झांका की विशेषता है कि कड़कते घी से नंगे हाथ पीठा कड़ाही से निकाला जाता है. यह प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक चलती है. मेला के आयोजन में बादल महतो, रसराज महतो, जगन्नाथ महतो, ग्राम प्रधान रंजीत महतो, धनेश्वर महतो, सृष्टिधर महतो, सुनील महतो आिद सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version