प्रोफेसर इंचार्ज समेत 80 कर्मियों के वेतन पर रोक
घाटशिला कॉलेज : यूनिफॉर्म में नहीं आने वालों को कक्षा से बाहर किया जायेगा घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत मुर्मू ने कहा कि अब कक्षा में शिक्षक विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे. जो विद्यार्थी कॉलेज में यूनीफॉर्म पहनकर नहीं आयेंगे. उनकी हाजिरी नहीं बनेगी. ड्रेस कोड को सख्ती से लागू […]
घाटशिला कॉलेज : यूनिफॉर्म में नहीं आने वालों को कक्षा से बाहर किया जायेगा
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत मुर्मू ने कहा कि अब कक्षा में शिक्षक विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे. जो विद्यार्थी कॉलेज में यूनीफॉर्म पहनकर नहीं आयेंगे. उनकी हाजिरी नहीं बनेगी. ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जायेगा. कक्षाओं में यूनीफॉर्म पहन कर नहीं आने वालों को कक्षा से बाहर कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्यार्थियों को नोटिस के माध्यम से 9 जनवरी को सूचना दी गयी है. इसके बावजूद भी विद्यार्थी ड्रेस कोड का पालन नहीं करते हैं,
तो उन्हें कक्षा में प्रवेश करने से रोका जायेगा.
दिसंबर से कॉलेज कर्मियों के वेतन पर रोक है. कुलपति का कहना है कि उन्हें बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस चाहिए. जिन शिक्षक और कर्मचारियों ने बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस नहीं नहीं बनाया है. उनके वेतन पर रोक लगी रहेगी. अब कुलपति आधार लिंक अटेंडेंस की मांग कर रहे हैं. पुरानी बायोमीट्रिक मशीन में आधार लिंक नहीं है. इन और डिपार्चर अटेंडेंस में अंकित है. इसके बावजूद वेतन पर रोक है. डॉ बिनोद कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज, घाटशिला कॉलेज घाटशिला.