उपाध्यक्ष को हटाने की मांग चाकुलिया नपं. विकास कार्य प्रभावित करने का आरोप

आठ पार्षदों ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा कहा- हम चुनाव ने नया उपाध्यक्ष चुनेंगे चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को अध्यक्ष श्री नाथ मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आठ पार्षदों ने उपाध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला को पद से हटाने की मांग की. बीडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:19 AM

आठ पार्षदों ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा

कहा- हम चुनाव ने नया उपाध्यक्ष चुनेंगे
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को अध्यक्ष श्री नाथ मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आठ पार्षदों ने उपाध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला को पद से हटाने की मांग की. बीडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद पार्षदों ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें आठ पार्षदों के हस्ताक्षर हैं.
निजी कार्य में व्यस्त रखने का आरोप : ज्ञापन में पार्षदों ने भरत झुनझुनवाला के क्रिया कलापों पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा वे निजी व्यावसायिक कार्य से बाहर रहते हैं. हमेशा निजी कार्य में व्यस्त रहते हैं. नगर पंचायत के किसी कार्य के लिए आम जनता तो दूर वार्ड पार्षद भी उनके दर्शन को तरस जाते हैं. इससे जनहित कार्य बाधित हो रहा है. इन पर हमारा विश्वास खत्म हो चुका है. पार्षदों ने कहा है कि अन्य पार्षद को चुनाव के जरिए हम उपाध्यक्ष चुनेंगे. ज्ञापन सौंपने
वालों में पार्षद संतोष मुंडा, रेणुका दास, सरिता मल्लिक, असगर हुसैन, मो नजीमुद्धीन, शतदल महतो, संजय घोष, सोमवारी सोरेन शामिल हैं. इस मसले पर श्री झुनझुनवाला ने कहा कि आरोप निराधार हैं. अगर पार्षदों ने लिख कर दिया है तो कोई बात नहीं.

Next Article

Exit mobile version