13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी फैलाया तो Rs 1000 जुर्माना

स्टेशन परिसर में शौचालय निर्माण के लिए मांगा मतव्य स्वच्छता समिति के बैठक में लिये गये निर्णय पर काम शुरू करने पर जोर घाटशिला : घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव ने गणतंत्र दिवस को लेकर हुई बैठक में कहा अनुमंडल में गंदगी फैलाने वालों को एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा. उन्होंने कहा कि भाषण देना […]

स्टेशन परिसर में शौचालय निर्माण के लिए मांगा मतव्य

स्वच्छता समिति के बैठक में लिये गये निर्णय पर काम शुरू करने पर जोर
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव ने गणतंत्र दिवस को लेकर हुई बैठक में कहा अनुमंडल में गंदगी फैलाने वालों को एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा. उन्होंने कहा कि भाषण देना सभी को आता है. सरकार के खिलाफ बोलना भी सभी को आता है, लेकिन शहर की सफाई कैसे हो, इसपर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि वह समय अब लद गया, जब लोग सुबह में दरवाजा खोल कर घर का कचरा सड़क पर पॉलीथिन में फेंक देते थे. इससे उन्हीं लोगों को नुकसान है. जहां पानी और गंदगी रहेगी. वहीं पर मच्छर पैदा होंगे.
मच्छर उनके पुत्र-पुत्रियों को काटेंगे. इससे बीमारी फैलेगी. उन्होंने कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, बीडीओ संजय पांडेय और सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह से कहा कि घाटशिला स्वच्छता उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक बुलायी जाये, ताकि समिति की पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर काम शुरू किया जाये. एसडीओ ने बैठक में स्टेशन परिसर में शौचालय निर्माण के लिए मंतव्य मांगा. उन्होंने कहा कि एक शौचालय का निर्माण 9 हजार रुपये में हो जाता है. स्टेशन पर कौन व्यक्ति शौचालय बनायेगा, ताकि शौचालय पर उसका नाम अंकित किया जा सके. आनंद अग्रवाल को छोड़ कर किसी ने भी शौचालय निर्माण की बात नहीं स्वीकारी. श्री अग्रवाल ने कहा कि वे स्टेशन के बाहर एक शौचालय का निर्माण करा देंगे, ताकि स्टेशन परिसर में सफाई रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें