पटमदा: धार्मिक अनुष्ठान में महाभारत पर दिया प्रवचन
पटमदा : पटमदा के दोगड़ीगोड़ा स्थित श्रीश्री हरि साधना आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को नवदीप से आये महाराज श्रीदास पंडित ने महाभारत पाठ पर प्रवचन दिया. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि श्री कृष्ण ने युद्ध के मैदान में अर्जुन से कहा था कि यह धरती वीरों को […]
पटमदा : पटमदा के दोगड़ीगोड़ा स्थित श्रीश्री हरि साधना आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को नवदीप से आये महाराज श्रीदास पंडित ने महाभारत पाठ पर प्रवचन दिया. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि श्री कृष्ण ने युद्ध के मैदान में अर्जुन से कहा था कि यह धरती वीरों को पूजती है,
आगे बढ़ो अौर युद्ध करों. तुम्हारा जीत निश्चित है. 22 जनवरी तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में पूजा अर्चना, भागवत पाठ, लीला कीर्तन, रामायण व बाउल संगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे. मौके पर समाजसेवी विकास सिंह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार, दोगड़ीगोड़ा हरि साधना आश्रम के भक्तवृंद शंभु दास बाबाजी, बुलू रानी दास, भाष्कर महतो, प्रेमचंद महतो, गुणधर घोषाल, गोर्बधन महतो, बाबू राम महतो, हाराधन घोषाल, पूर्णधर घोषाल, विभूती महतो आदि मौजूद थे.