पटमदा: जब्त धान लदा ट्रक लेकर चालक फरार

पटमदा : पटमदा के गोपालपुर गांव में शुक्रवार को बीडीअो सच्चिदानंद महतो द्वारा पकड़े गये धान लदे दस चक्का ट्रक को चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए रात में फरार हो गये. बीडीअो द्वारा पकड़े गये ट्रक पर 40 क्विंटल धान लदा था, जो क्षेत्र के किसानों से अवैध तरीके से अौने-पौने दाम पर खरीदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:33 AM

पटमदा : पटमदा के गोपालपुर गांव में शुक्रवार को बीडीअो सच्चिदानंद महतो द्वारा पकड़े गये धान लदे दस चक्का ट्रक को चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए रात में फरार हो गये. बीडीअो द्वारा पकड़े गये ट्रक पर 40 क्विंटल धान लदा था, जो क्षेत्र के किसानों से अवैध तरीके से अौने-पौने दाम पर खरीदे गये थे. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी चाकुलिया स्थित चावल मिल मालिक का बताया था. बीडीअो ने धान लदे ट्रक (एमएच19-जेड1108) का अॉनरबुक (कागजात) जब्त कर लिया था.

इसके बाद कमलपुर थाना को गाड़ी की सूचना दी गयी थी. पुलिस के वहां पहुंचने से पूर्व ट्रक गायब हो गया. धान लदे ट्रक से जब्त अॉनरबुक में ट्रक मालिक का नाम मोहम्मद सदाकत हुसैन निहु ब्लॉक मकतार्इ नगर जलगांव महाराष्ट्र लिखा हुआ है. अभियान के दौरान बीडीअो के साथ पटमदा बीसीअो सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप साह भी मौजूद थे. इस मामले में बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने कहा कि रविवार को कमलपुर थाना में ट्रक मालिक के खिलाफ 40 क्विंटल धान चोरी व फरारी का ममला दर्ज कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version