चिकित्सा पदाधिकारी ने किया उपकेंद्रों का निरीक्षण
डुमरिया : डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू ने शनिवार को बड़ाकांजिया, मुढ़ाकांजिया और बांकीशोल स्वास्थ्य उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन केंद्र बंद पाये गये. बड़ाकांजिया, हेल्थ सेंटर की एएनएम रीता सिन्हा, मुढ़ाकांजिया की बिंदु कुमारी, बांकीशोल की उजाला दत्ता सेंटर में उपस्थित नहीं थीं. डॉ […]
डुमरिया : डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू ने शनिवार को बड़ाकांजिया, मुढ़ाकांजिया और बांकीशोल स्वास्थ्य उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान तीन केंद्र बंद पाये गये. बड़ाकांजिया, हेल्थ सेंटर की एएनएम रीता सिन्हा, मुढ़ाकांजिया की बिंदु कुमारी, बांकीशोल की उजाला दत्ता सेंटर में उपस्थित नहीं थीं. डॉ मुर्मू ने बताया कि सेंटर निरीक्षण के समय एएनएम अपने केंद्र में उपस्थित नहीं थीं. इसके लिए तीन एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसकी सूचना चिकित्सा विभाग के वरीय अधिकारी को दी गयी है.
तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र मिले बंद, एएनएम को शोकॉज