फॉरेस्ट ब्लॉक व मुर्गाघुटू के मुखिया पर कार्रवाई
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड सभा कक्ष में शनिवार को शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर मुखिया, जल सहिया की बैठक हुई. इसमें एसडीओ सुशांत गौरव उपस्थित थे. शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. फॉरेस्ट ब्लॉक और मुर्गाघुटू पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य होने के कारण एसडीओ ने दोनों पंचायत के मुखिया […]
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड सभा कक्ष में शनिवार को शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर मुखिया, जल सहिया की बैठक हुई. इसमें एसडीओ सुशांत गौरव उपस्थित थे. शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. फॉरेस्ट ब्लॉक और मुर्गाघुटू पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य होने के कारण एसडीओ ने दोनों पंचायत के मुखिया को फटकार लगायी.
उन्होंने दोनों मुखिया से स्पष्टीकरण मांगने व कार्रवाई का निर्देश बीडीओ को दिया. एसडीओ ने कहा कि प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से शौचालय निर्माण करना होगा. शौचालय निर्माण की प्रगति का प्रतिदिन जानकारी रखने का निर्देश दिया. बैठक में 25 जनवरी तक शौचालय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया.
इस मुद्दे पर 25 जनवरी को अगली बैठक होगी. एसडीओ ने बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए तेरंगा पंचायत की मुखिया को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया. बैठक में सीओ साधु चरण देवगम, सभी पंचायत के मुखिया, स्वयं सेवक, जल सहिया उपस्थित थे. एसडीओ ने सीओ साधु चरण देवगम को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.