बंधन बैंक कर्मी से लूट में प्राथमिकी
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत कोंदर नाला के पास बंधन बैंक कर्मी से पिस्तौल की नोक पर 53 हजार 970 रुपये लूट मामले में अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस संबंध में थाना में डुमरिया थाना क्षेत्र के हरदा निवासी मुची राम कर्मकार के बयान पर धारा 392 के तहत अज्ञात तीन […]
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत कोंदर नाला के पास बंधन बैंक कर्मी से पिस्तौल की नोक पर 53 हजार 970 रुपये लूट मामले में अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस संबंध में थाना में डुमरिया थाना क्षेत्र के हरदा निवासी मुची राम कर्मकार के बयान पर धारा 392 के तहत अज्ञात तीन अपराध कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.