झाड़ी में पड़ा युवक का शव.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट का इंतजार शव की नहीं हुई शिनाख्त, आसपास पुलिस ने की पूछताछ धालभूमगढ़ पुलिस जांच जुटी, चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले बाइक चलाते हुए तबीयत बिगड़ी, गिरने से मौत सीएचसी में मृतक अरुण कुमार दास. धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत नूतनगढ़ के पास एनएच 33 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:38 AM

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट का इंतजार

शव की नहीं हुई शिनाख्त, आसपास पुलिस ने की पूछताछ
धालभूमगढ़ पुलिस जांच जुटी, चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले
बाइक चलाते हुए तबीयत बिगड़ी, गिरने से मौत
सीएचसी में मृतक अरुण कुमार दास.
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत नूतनगढ़ के पास एनएच 33 पर बस स्टैंड के पास बाइक से गिरे श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत डाकुई गांव निवासी अरुण कुमार दास (52) की मौत हो गयी. सअनि आलोक कुमार सिंह ने जवानों के साथ अरुण कुमार दास को सीएचसी पहुंचाया. डॉ बीसी मिंज ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डाकुई गांव के मासांग सोरेन ने बताया कि अरुण कुमार दास बाइक (जेएच 05 एक्स 701) पर सवार होकर धालभूमगढ़ से डाकुई जा रहे थे. बाइक अरुण कुमार दास चला रहे थे. नूतनगढ़ बस स्टैंड के
पास उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब लग रही है. यह कह वे बाइक खड़ी करने लगे और गिर गये. मैनें उन्हें संभाला. उसी समय कोकपाड़ा की ओर से आर रही पुलिस जीप को उन्होंने रोकवाया. पुलिस ने अरुण दास को सीएचसी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता का शक, पुलिस कर रही जांच

Next Article

Exit mobile version