नाला व कुआं का पानी पी रहे ग्रामीण

बेनाशोल पंचायत : मोटर जलने से धीबर बस्ती में जलापूर्ति ठप मुसाबनी : बेनाशोल पंचायत के धीबर बस्ती की स्वजल धारा योजना का मोटर जलने से जलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. बस्ती के करीब 70 परिवार व उप्रावि धीबर बस्ती के बच्चे इसी स्वजल धारा योजना का पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:03 AM

बेनाशोल पंचायत : मोटर जलने से धीबर बस्ती में जलापूर्ति ठप

मुसाबनी : बेनाशोल पंचायत के धीबर बस्ती की स्वजल धारा योजना का मोटर जलने से जलापूर्ति ठप है.
ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. बस्ती के करीब 70 परिवार व उप्रावि धीबर बस्ती के बच्चे इसी स्वजल धारा योजना का पानी पीते थे. मोटर जलने से ग्रामीण काकड़ा नाला व कुआं से पीने का पानी ला रहे हैं.
रविवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल ट्रस्ट सुरदा के संरक्षक सह झामुमो नेता गौरांग माहली ने धीबर बस्ती के खराब
मोटर की मरम्मत कराने व तीन साल तक स्वजल धारा योजना के रख रखाव की
जिम्मेवारी लेने की घोषणा की. धीबर बस्ती के ग्राम प्रधान रूइटा धीबर व ग्रामीणों ने गौरांग माहली
की इस पहल की सराहना की. उक्त स्वजल धारा योजना का निर्माण पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने अपने विधायक कार्यकाल में करवाया था. गौरांग माहली ने जले मोटर को निकलवा
कर मरम्मत के लिए भेजवाया. इस मौके पर सुरेंद्र कारूवा,
निरंजन दास, मदन धीबर, शिलू सोरेन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version