मुसाबनी : सुरदा जंगल लगी आग, दमकल ने काबू पाया
मुसाबनी : सुरदा क्रॉसिंग के समीप अकाशिया जंगल में रविवार की दोपहर में आग लग गयी. आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. सूखी झाड़ियों में हवा के कारण तेजी से आग फैलने लगी. आग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा सड़क के पार स्थित यूनियन बैंक की सुरदा शाखा तक पहुंच गयी. वार्ड मेंबर अरुण कुमार, […]
मुसाबनी : सुरदा क्रॉसिंग के समीप अकाशिया जंगल में रविवार की दोपहर में आग लग गयी. आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. सूखी झाड़ियों में हवा के कारण तेजी से आग फैलने लगी. आग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा सड़क के पार स्थित यूनियन बैंक की सुरदा शाखा तक पहुंच गयी. वार्ड मेंबर अरुण कुमार, झामुमो नेता गौरांग माहली, आजसू महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सुधारानी बेसरा, राजेश सिंह समेत ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुटे थे. दूरभाष पर आग लगने की सूचना सीओ साधुचरण देवगम को दी गयी. सीओ ने आइसीसी के जीएम को आग लगने की सूचना देकर दमकल भेजने का अनुरोध किया. करीब आधा घंटा बाद मऊभंडार से आइसीसी का दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया.