एटीएम पिन पूछकर 45 हजार की ठगी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के रघुनाथपुर गांव निवासी किशोर मुंडा से फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बता एटीएम कार्ड नंबर व पिन पूछकर 45 हजार रुपये उड़ा लिये. किशोर मुंडा ने रविवार को थाना में इसकी शिकायत की. लिखित आवेदन में उन्होंने कहा कि उनका कैनरा बैंक खाता नंबर 1725101015129 शासन गम्हरिया शाखा में हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:04 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के रघुनाथपुर गांव निवासी किशोर मुंडा से फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बता एटीएम कार्ड नंबर व पिन पूछकर 45 हजार रुपये उड़ा लिये. किशोर मुंडा ने रविवार को थाना में इसकी शिकायत की. लिखित आवेदन में उन्होंने कहा कि उनका कैनरा बैंक खाता नंबर 1725101015129 शासन गम्हरिया शाखा में हैं.

20 जनवरी को दिन के करीब 12 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9934480173 पर 09534084902 से कॉल आया. उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया. मुझसे मेरा एटीएम कार्ड का नंबर एवं पिन नंबर पूछा. उसने कहा कि एटीएम की जांच हो रही है. मैंने अपना पिन नंबर उसे बता दिया. कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि मेरे खाता से 45, 041 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. मैं तुरंत कैनरा बैंक शाखा शासन गम्हरिया पहुंचा. तबतक बैंक बंद हो चुका था. आवेदन में कहा है कि इस घटना से वे और उनका पूरा परिवार चिंता में है. किशोर मुंडा ने 09534084902 नंबर मोबाइल धारक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है

Next Article

Exit mobile version