बेको पंचायत में 70 सबरों को मिला कंबल
गालूडीह : एमजीएम थानांतर्गत बेको पंचायत के आमबेड़ा, उलूडीह और कुदलूंग सबर बस्ती में रविवार को नई चेतना संस्था ने 70 सबरों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर संस्था के अभिषेक चौधरी, सजल महंती, संजीव कुमार महतो,अशोक कुमार, विरेंद्र सिंह, निर्मल प्रसाद उपस्थित थे. स्मरण सभा हुई : डुमरिया के भालुकपाकड़ा गांव में रविवार […]
गालूडीह : एमजीएम थानांतर्गत बेको पंचायत के आमबेड़ा, उलूडीह और कुदलूंग सबर बस्ती में रविवार को नई चेतना संस्था ने 70 सबरों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर संस्था के अभिषेक चौधरी, सजल महंती, संजीव कुमार महतो,अशोक कुमार, विरेंद्र सिंह, निर्मल प्रसाद उपस्थित थे.
स्मरण सभा हुई : डुमरिया के भालुकपाकड़ा गांव में रविवार को स्व कॉ माधव चंद्र सरदार की स्मरण सभा हुई. इसकी अध्यक्षता कॉ सुनील महतो ने की. मुख्य वक्ता कॉ बिमल दास रहे. मौके पर सीताराम टुडू, हर प्रसाद सिंह सोलंकी, पानमनी सिंह, ललि दास, मिली दास, सनका महतो, सुजीत बोस, कृष्णा साव आदि उपस्थित थे.