नेताजी सुभाष मेला शुरू शोक में कार्यक्रम स्थगित
उदघाटन के बाद ही डॉ मानस पानी की मौत की खबर आयी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के काली संघ मैदान में जन संघर्ष मोरचा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष जयंती समारोह का उदघाटन सोमवार को सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने संयुक्त रूप से […]
उदघाटन के बाद ही डॉ मानस पानी की मौत की खबर आयी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के काली संघ मैदान में जन संघर्ष मोरचा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष जयंती समारोह का उदघाटन सोमवार को सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. उदघाटन होते ही एक सड़क दुर्घटना में डॉ मानस कुमार पानी की मौत की खबर आ गयी. उनके शोक में आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये. डॉ पानी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट त्का मौन रखा गया. कार्यक्रम स्थल से संासद और डॉ गोस्वामी कार्यक्रम स्थल से घटनास्थल जा पहंुचे.
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष आदित्य प्रधान, दिनेश साव, यामिनी रंजन पाल, देवाशीष दास, मनोज गिरी, बाप्तु साव, मदन मन्ना, तपन ओझा, बीमल बारिक, चुनू माहली, ज्योतसना मयी बेरा, चंडी चरण साव, दिलीप कुमार साव, रंजीत बाला, गौरी शंकर महतो, सुदीप पटनायक समेत अन्य उपस्थित थे.