डुमरिया : सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, इलाजरत

डुमरिया : डुमरिया के लांगो गांव निवासी दासमत हेंब्रम (25) की बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गयी. 22 जनवरी की रात हुई घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर और बायें पैर में चोट लगी है. इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इधर दिधि गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:39 AM

डुमरिया : डुमरिया के लांगो गांव निवासी दासमत हेंब्रम (25) की बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गयी. 22 जनवरी की रात हुई घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर और बायें पैर में चोट लगी है. इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इधर दिधि गांव निवासी भोगान हांसदा (22) एक कमांडर जीप से कूद कर जख्मी हो गया.

उसके सिर में चोट लगी है. सीएचसी में इलाज जारी है. डॉ श्याम सोरेन ने दोनों का इलाज किया. दासमत हेंब्रम ने बताया कि वह अपनी बाइक से लांगो गांव जा रहा था. रांगामाटिया पुराना पुलिस पिकेट के पास रात में कुछ लोग खड़े थे. वह अपनी बाइक को साइड के पार कर रहा था. इसी क्रम में वह पत्थर से टकरा गया.

भोगान सोरेन ने बताया कि वह घर जाने के लिए कमांडर जीप में सवार था. जिप अस्ति तरफ ना जाकर भागाबांधी की तरफ जाने लगी. सससे घबरा कर वह वन विश्रामागार के पास जीप से कूद गया.

Next Article

Exit mobile version