हाइवे पर बाइक से गिरे डॉक्टर, ट्रक ने रौंद डाला बहरागोड़ा. डॉ मानस पानी जा रहे थे गांव
शिरिशतल के पास एनएच-6 पर हुआ हादसा हादसे में मौत के बाद बिलखते डॉ मानस के परिजन. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के शिरिशतल चौक के पास एनएच-6 पर सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सड़क दुर्घटना में चिकित्सक डॉ मानस कुमार पानी (58) की मौत हो गयी. वे अपने बहरागोड़ा स्थित आवास से बाइक (ओआर11इ/3911) […]
शिरिशतल के पास एनएच-6 पर हुआ हादसा
हादसे में मौत के बाद बिलखते डॉ मानस के परिजन.
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के शिरिशतल चौक के पास एनएच-6 पर सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सड़क दुर्घटना में चिकित्सक डॉ मानस कुमार पानी (58) की मौत हो गयी. वे अपने बहरागोड़ा स्थित आवास से बाइक (ओआर11इ/3911) द्वारा गांव माटिहाना जा रहे थे. एनएच पर बाइक अनियंत्रित होने से गिर गये और
ठीक पीछे से आ रहा ट्रक उनके सिर पर चढ़ गया.
हाइवे पर बाइक से गिरे डॉक्टर…
सूचना मिलते ही सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी और डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत सैकड़ों लोग जमा हो गये. घटनास्थल पर भीड़ के कारण करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा. पुलिस ने शव को उनके आवास सह पानी नर्सिंग होम में रखा है. 24 जनवरी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल : डॉ मानस कुमार पानी ओड़िशा के ब्रजराजनगर स्थित सीएचसी में पदस्थापित थे. वे बहरागोड़ा आये थे. अपनी बाइक से अपने पैतृक गांव माटिहाना जा रहे थे. घटनास्थल पर उनकी पत्नी डॉ प्रतिमा पानी और बेटी का शव पर रो-रोकर बुरा हाल था. बेटी बार-बार बेहोश हो रही थी.