आदिवासी-मूलवासी का हक छीना जा रहा

जोड़सा. कुड़मी समाज की बैठक, विधायक ने कहा गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत मंडप में मंगलवार को पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक डॉ अनिल महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के सालबनी विधायक श्रीकांत महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:45 AM

जोड़सा. कुड़मी समाज की बैठक, विधायक ने कहा

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत मंडप में मंगलवार को पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक डॉ अनिल महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के सालबनी विधायक श्रीकांत महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य के आदिवासी-मूलवासी हाशिये पर जायेंगे. राज्य सरकार एक षड्यंत्र के तहत आदिवासियों और मूलवासियों का अधिकार छीन रही है. इसके लिए आपसी बैर भुला कर मांझी-महतो को एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल फूंकना होगा. कानून में संशोधन किसी सूरत में मान्य नहीं होगा. बैठक में सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति पर चर्चा हुई. एकजुट होकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि 29 जनवरी को घाटशिला के पावड़ा में पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक होगी. इस बैठक में बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री शांतिराम महतो, संध्या रानी टुडू, पूर्णेंदू घोष,
चुड़ामनी महतो, विधायक श्रीकांत महतो और राजीव भाग लेंगे. बैठक में समाज के लोगों को अधिक संख्या में जुटाने का निर्णय भी लिया गया. बैठक का संचालन संतोष गिरी ने किया. बैठक में कृषि वैज्ञानिक गंगाधर, प्रणव महतो, मनोरंजन महतो, संजीव महतो, राखोहरी महतो,खुदीराम महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, संतोष महतो, राजेश महतो, अशोक महतो, सुमित महतो, संजीत महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version