गुड़ाबांदा : पांच जगह गड्ढा खोद पुलिस ने निकाले हथियार
नक्सली संगठन के पास नहीं है एके-47, सुनीता का पुलिस बढ़ा सकती है रिमांडप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]
नक्सली संगठन के पास नहीं है एके-47, सुनीता का पुलिस बढ़ा सकती है रिमांड
जमशेदपुर : गुडाबांदा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली सुपाई टुडू की पत्नी सोनाली को रिमांड पर लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सोमवार को गुड़ाबांदा के जंगल में अभियान चलाकर पांच जगहों पर जमीन में दबाकर रखे हथियार बरामद किया. बरामद हथियार में एके-47 नहीं है. हथियारों में देसी कट्टा और पिस्टल शामिल हैं. कुछ विस्फोटक सामान भी जब्त किया है. सोनाली के निशानदेही पर पुलिस टीम ने इसे बरामद किया है. एसएसपी मंगलवार को इसका खुलासा करेंगे. एसएसपी ने बताया है कि अब तक की पूछताछ से मालूम चला है कि किसी भी नक्सली के पास अभी तक एके-47 नहीं है. पुलिस सोनाली के रिमांड की अवधि को और बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
नक्सली ठिकाने ध्वस्त करने में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनाली को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को काफी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले हैं. इसके अलावा नक्सलियों के हर एक मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली है. सोनाली के बयान के आधार पर पुलिस नक्सली ठिकाने को ध्वस्त करने में जुट गयी है.