युवाओं की बदौलत बची है राज्य की संस्कृति: टुडू
सरस्वती पूजा पर बुरूडीह में सांस्कृतिक कार्यक्रम घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने बुधवार को सरस्वती पूजा के मौके पर बुरूडीह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज के दिन अगर झारखंड की संस्कृति और सभ्यता बची हुई है, तो इसमें युवाओं का अहम योगदान है. बुरूडीह के बाद […]
सरस्वती पूजा पर बुरूडीह में सांस्कृतिक कार्यक्रम
घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने बुधवार को सरस्वती पूजा के मौके पर बुरूडीह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज के दिन अगर झारखंड की संस्कृति और सभ्यता बची हुई है, तो इसमें युवाओं का अहम योगदान है. बुरूडीह के बाद विधायक ने उपर पावड़ा आवासीय विद्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा में हिस्सा लिया. बुरूडीह में न्यू ब्वॉयज क्लब के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी, क्लब के अध्यक्ष परितोश महतो, सचिव विकास बेसरा, बाबू लाल मुर्मू, विक्रम मुर्मू, श्याम चंद्र सोरेन, शांखो मुर्मू, राम मुर्मू समेत कई लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन समसन मुर्मू ने किया.