10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह में मात्र एक किसान ने बेचा 41 क्विंटल धान

एक और किसान 20 क्विंटल धान लेकर पहुंचा था, धान में अधिक नमी के कारण लौटा दिया गया गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस में एनसीएमएल, मुंबई द्वारा खोले गये धान क्रय केंद्र में अब तक मात्र एक किसान ने ही 41 क्विंटल धान बेचा है. यहां नौ जनवरी को धान क्रय […]

एक और किसान 20 क्विंटल धान लेकर पहुंचा था, धान में अधिक नमी के कारण लौटा दिया गया

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस में एनसीएमएल, मुंबई द्वारा खोले गये धान क्रय केंद्र में अब तक मात्र एक किसान ने ही 41 क्विंटल धान बेचा है. यहां नौ जनवरी को धान क्रय केंद्र खुला था. केंद्र खोले एक माह होने को आये हैं. परंतु इस केंद्र में अब तक धमकबेड़ा के एक किसान संजय सेन महतो से ही 41 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है, जबकि धमकबेड़ा के ही एक और किसान निताई सेन महतो भी 20 क्विंटल धान लेकर केंद्र में बेचने पहुंचे थे. निताई के धान में करीब 19 प्रतिशत नमी पाये जाने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.
धान क्रय केंद्र के पीएम संदीप बेरा के अनुसार अब तक धान क्रय केंद्र को 60 पंजीकृत किसानों की सूची मिली है. लगभग सभी को एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गयी है, लेकिन धान लेकर मात्र दो किसान ही केंद्र पहुंचे थे, जिसमें एक का धान खरीदा गया और एक का रिजेक्ट हो गया. सुबह दस से शाम चार बजे तक धान क्रय केंद्र खुला रहता है.धान क्रय केंद्र में धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान होता है.
धान खरीदी में नियम के पेंच से भाग रहे किसान
किसान खुदीराम महतो, दुलाल चंद्र हांसदा, फूलचांद टुडू आदि ने बताया कि सरकार द्वारा धान खरीदी नियम में इतने पेंच है कि किसान दूर भाग रहे हैं. इसके अलावे इस क्षेत्र के किसान मकर संक्रांति के पूर्व ही धान बेचते हैं, परंतु केंद्र काफी देर से खुलने के कारण अधिकांश किसान खुले बाजार में धान बेच चुके हैं. यहीं कारण है कि अब धान क्रय केंद्र में कोई किसान धान बेचने नहीं जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें