बोड़ाम में भाजपा कार्यसमिति की बैठक
पटमदा : बोड़ाम स्कूल प्रांगण में रविवार को बोड़ाम भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी सह पोटका विधायक मेनका सरदार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी मजबूती पर ध्यान दे. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी लोगों दें. साथ ही गरीबों तक योजनाअों […]
पटमदा : बोड़ाम स्कूल प्रांगण में रविवार को बोड़ाम भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी सह पोटका विधायक मेनका सरदार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी मजबूती पर ध्यान दे. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी लोगों दें. साथ ही गरीबों तक योजनाअों का लाभ पहुंचाये. मौके पर वहां जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, मुचीराम बाउरी, परेश दत्ता, लक्ष्मण सिंह, कृपा सिंधु महतो, विश्वजीत कुंभकार, महावीर महतो, गणेश महतो आदि उपस्थित थे.
परेश दत्ता बने अध्यक्ष:
बैठक में मंडल प्रभारी श्रीमती सरदार के नेतृत्व में मंडल कार्यसमिति का गठन किया गया. इसमें परेश दत्ता अध्यक्ष, सुकदेव सिंह व सुकमार प्रमाणिक महामंत्री, सागर सिंह, शक्तिपदो दास व हंसध्वज महतो उपाध्यक्ष, वनमाली सिंह, सनातन दास, व फूलचंद सिंह मंत्री बनाये गये. वहीं युवा मोरचा उपाध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, भेरव महतो को किसान मोरचा अध्यक्ष, महापद सिंह एसटी मोरचा, दीपक दास एसी मोरचा एवं नंदलाल कुंभकार को पिछड़ी मोरचा का अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा कमेटी में 15 सक्रिय सदस्य शामिल किये गये हैं.