मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चा धराया, छोड़ा
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के दो मोबाइल दुकानों से मोबाइल चोरी करने और रविवार की शाम में तीसरे दुकान में मोबाइल चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में दुकानदार विक्की ने कीताडीह के एक 14 वर्षीय बच्चे को पकड़ा. बाद में उसे हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. साथ ही उसे 6 फरवरी […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के दो मोबाइल दुकानों से मोबाइल चोरी करने और रविवार की शाम में तीसरे दुकान में मोबाइल चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में दुकानदार विक्की ने कीताडीह के एक 14 वर्षीय बच्चे को पकड़ा. बाद में उसे हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. साथ ही उसे 6 फरवरी तक विभिन्न दुकानों से चोरी किये गये मोबाइलों को लौटाने के लिए कहा गया है. बच्चे ने दुकानदार विक्की के समक्ष स्वीकार किया कि वह 6 फरवरी तक चोरी किये गये सभी मोबाइलों को ला देगा.
मालूम हो कि विक्की चौहान, समित कुमार के मोबाइल दुकान से उक्त बच्चे ने मोबाइलों की चोरी कर ली थी. दुकानदारों ने उक्त बच्चे को पहचान भी लिया था. रविवार की शाम में दोबारा जब वह ग्लोबल मोबाइल दुकान में चोरी करने का प्रवेश कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया. इधर, घाटशिला थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे को पकड़ने की सूचना मिली है, लेकिन बच्चे को थाने में सुपुर्द नहीं किया गया है.