गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज की सड़क जर्जर
मुख्य सड़क के साथ-साथ नहीं बन रही है ओवर ब्रिज की सड़क घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बनी सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है. भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर गढ्ढे उभर आये हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशानिक पदाधिकारी सड़क […]
मुख्य सड़क के साथ-साथ नहीं बन रही है ओवर ब्रिज की सड़क
घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बनी सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है. भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर गढ्ढे उभर आये हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशानिक पदाधिकारी सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई ठोस उपाय नहीं ढूंढ रहे हैं. विदित हो कि ओवरब्रिज के नीचे मुख्य सड़क है. मगर मुख्य सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. राजस्टेट से गोपालपुर क्रॉर्सिंग तक तो सड़क बनी है. मगर क्रॉर्सिंग के पास सड़क नहीं बनी है. विपरीत दिशा में हाथीजोबड़ा पुलिया से शहीद दिलीप बेसरा के स्मारक तक सड़क बनी है. मगर उसके आगे सड़क नहीं बनी है. मुख्य सड़क और रेलवे ओवर ब्रिज की सड़क नहीं बनने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विदित हो कि जब रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था. उस समय ओवरब्रिज के किनारे लाइट लगायी गयी थी. मगर अब ओवरब्रिज की लाइट खराब हो गयी है. दोबारा लाइट लगाने की दिशा में रेलवे और स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज की सड़क टूटती जा रही है. सड़क पर रोशनी नहीं होने और सड़क गड्ढे में तब्दील होने से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.