पंचायत सेवकों के निलंबन का मामला डीसी के समक्ष रखेंगे
घाटशिला : घाटशिला के लोहिया भवन में पूर्वी सिंहभूम पंचायत सचिव संघ की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि 12 फरवरी को जमशेदपुर में झारखंड प्रदेश पंचायत सचिव संघ की बैठक होगी. बैठक में 24 जिलों के पंचायत […]
घाटशिला : घाटशिला के लोहिया भवन में पूर्वी सिंहभूम पंचायत सचिव संघ की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि 12 फरवरी को जमशेदपुर में झारखंड प्रदेश पंचायत सचिव संघ की बैठक होगी. बैठक में 24 जिलों के पंचायत सचिव संघ के सदस्य भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड में कार्यरत दो पंचायत सचिवों का बीडीओ द्वारा निलंबन का मामला उपायुक्त के समक्ष रखा जायेगा.
सरकार लाभुक के खाते में इंदिरा आवास की राशि भेजती है. लाभुक जब इंदिरा आवास का निर्माण नहीं करते हैं, तो क्या पंचायत सचिव अपने वेतन से इंदिरा आवास का निर्माण करायेंगे. इसके लिए दोषी पंचायत सचिव हैं. उतना ही दोषी बीडीओ भी हैं. इस मामले में पंचायत सचिव चुप नहीं बैठेंगे. इस मामले को उपायुक्त के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि सेवा संपुष्टि का लाभ पूर्वी सिंहभूम के 65 पंचायत सचिवों को मिला है.